Raghunathpur: जागृति महिला संगठन की बैठक में जीविका दीदियों ने नशा मुक्ति के लिए लिया शपथ
बिहार नशा मुक्त कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों व उपस्थित महिलाओं को दिलाया गया शपथ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव में जागृति महिला संगठन की बैठक में मंगलवार को बिहार नशा मुक्त कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया गया। बीपीएम सैफ राही के निर्देश में सीसी चिरंजीवी सिंह ने बैठक में उपस्थित महिलाओं व जीविका दीदियों/कर्मियों को बिहार को नशा मुक्त करने व नशा का सेवन नही करने तथा अपने परिवार के सदस्यों को नशा का सेवन ना करने देने की शपथ दिलाई।
बीपीएम ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए जीविका दीदियों व महिला ग्राम संगठन के जरिए समाज में जागरूकता लाई जा रही है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से सफलता भी मिल रही है। मौके पर एचएनएस एमआरपी गोपीनाथ सोनी, एसजेवाई एमआरपी मनीषा कुमारी, बुक किपर रेखा कुमारी, सीएम संध्या कुमारी सहित अन्य जीविका विद्या व महिलाएं मौजूद थी।
यह भी पढ़े
रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश यात्रा
जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान
अमनौर के तरवार में मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट
पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम
पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे
काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में
क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?
महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे।