Raghunathpur:कोरोना महामारी को देखते हुए ज्योति डेंटल हॉस्पिटल ने एक महीने तक परामर्श देगा निःशुल्क
महामारी के समय मे जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है:डॉ•मुन्ना प्रसाद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर में सभी जीवित या मृत इंसानो को लूटने में लगे हैं.उसी समय मे सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार गांधी नगर स्थित “ज्योति डेंटल हॉस्पिटल” ने 10 मई 2021 से लेकर 10 जून 2021 तक (लॉकडाउन रहे या हटे) परामर्श शुल्क को पूरी तरह से निःशुल्क कर सच्चे भारतीय/इंसानियत का पहचान कायम कर दिखाया है।
उक्त अस्पताल के संचालक एवं डेंटल सर्जन डॉ•मुन्ना प्रसाद ने बताया कि इस महामारी के महासंकट से हर कोई परेशान है.गरीब तो खासे परेशान है.अतएव कोरोना काल मे जरूरतमन्दों/गरीबो की सेवा/मदद करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म हैं।
“अनावश्यक घरो से बाहर नही निकले,जान है तो जहान है”
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी