Raghunathpur: विश्व पर मंडराते संकट को देखते हुए विश्व शांति के लिए निकाला गया मार्च
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में शुक्रवार को रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध मे मानव जाति की निर्मम हो रही मौतों को देखते हुए स्वराज इंडिया के तत्वावधान में विश्व पर मंडराते संकट को देख विश्व मे शांति के लिए मार्च निकाला गया। शांति मार्च का नेतृत्व कर रहे मृत्युंजय दुबे ने कहा कि इस युद्ध में मानव जाति के विनाश का रास्ता साफ-साफ दिख रहा है।
यदि इसका शांति से समाधान नही निकाला गया तो मानव जाती का विनाश होगा। परमाणु अस्त्रों को समाप्त करना चाहिए मानव जाति की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युक्रेन मे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा होनी चाहिए, उनको स्वदेश भेजना चाहिए व साम्राज्यवादी नीति बंद होनी चाहिए।
मौके पर विरेंद्र सिंह, सरपंच रत्नेश्वर सिंह, मनन प्रसाद, विश्राम यादव, पवन यादव, राम प्रकाश सिंह, राजीव कुशवाहा, शिवकुमार राम, मिथिलेश, मुकेश, अशोक ठाकुर, मिथुन पासवान, मुन्ना चौधरी, हरेराम राम, उपेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, सिसवन प्रखंड से बबलू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आन्दर प्रखंड से वीरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
स्वदेश लौटने के लिए मेडिकल के छात्र यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे
महिलाओं को नहीं सताएगा पीठ और कमर का दर्द,कैसे?
शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन से शिक्षा जगत में सूनापन: केदार पांडेय
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे एक महिला चोटिल
सिधवलिया की खबरें : शराब पीकर शोर मचा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्ता्तार