रघुनाथपुर में गंदगी का है भरमार.शिवमन्दिर तालाब,रेफ़रल अस्पताल परिसर,प्रखण्ड परिसर वगैरह
स्टेट हाइवे पर बहता है नाले का गंदा पानी. गांधी जी के तीन बन्दर की भूमिका में प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत स्लोगन का भद्दा मजाक देखना हो तो सीवान के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय में आए.रघुनाथपुर मुख्यालय में जिधर नजर दौड़ाएंगे उधर ही गंदगी का भरमार दिखेगा.चाहे वो शिवमन्दिर तालाब हो,चाहे वो अतिक्रमित नाला हो,चाहे वो मवेशी अस्पताल परिसर हो चाहे वो बीमार रेफ़रल अस्पताल हो या प्रखण्ड मुख्यालय का परिसर ही क्यो न हो.चारो तरफ गंदगी ही गंदगी दिखेगी
गोरखपुर-पटना को जाने वाली स्टेट हाइवे पर थाना से पूरब और बस स्टैंड के बीच नाले का गंदा पानी बहते रहता हैं.जिसे देखकर भी अनदेखा कर रहा है रघुनाथपुर प्रशासन.यूं कहें तो गांधी जी के तीनों बन्दर की भूमिका को बखूबी निभा रहा है प्रशासन।
यह भी पढ़े
दुश्मन देशों से तीन जंग लड़ चुके रिटायर्ड फौजी को बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला
वेलेंटाइन डे पर प्रेमी मिलने नहीं आया तो लड़की ने दे दी जान
चारा घोटाला में लालू यादव दोषी करार… भेजे गए जेल… 24 अभियुक्त बरी
पोस्टमार्टम में विवाहिता के सीने से चिपका मिला पति की तस्वीर, डाक्टर देख रह गये दंग