Raghunathpur:ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश जी का भव्य मन्दिर बनवाने का हुआ निर्णय
पन्द्रह वर्षो से श्री गणेश जी की मूर्ति मन्दिर परिसर में रखी गयी है जो स्थापना का बाट जोह रही है
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे ब्रह्मचारी जी के स्थान पर देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश भगवान का मन्दिर निर्माण हेतु मंगलवार की देर शाम को एक बैठक पुजारी श्री श्री 1008 भरत जी दास महाराज के नेतृत्व में हुई.जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री गणेश जी का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा।
मालूम हो कि करीब पंद्रह साल पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा रघुनाथपुर के एकाउंटेट व प्रधान कैशियर तिवारी जी के माध्यम से श्री ब्रह्मचारी जी महाराज मन्दिर परिसर में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए दी गई थी.जो आज तक कुशल नेतृत्व के आभाव में मूर्ति स्थापना का बाट जोह रही हैं।
बैठक में हरेराम तुरहा,सत्येन्द्र गुप्ता,मनोज चौरसिया, श्रीकांत सोनी,मनीष तिवारी,देवेंद्र तिवारी,तारकेश्वर साह,अविनाश पाण्डेय,परमेन्द्र गुप्ता,प्रदीप तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
चंदौली में निर्भया – एक पहल जागरूकता कार्यक्रम व जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन किया गया