रघुनाथपुर : टारी में सियार ने काटकर दो लोगो को जख्मी किया
बंदर के आतंक से भी बाजारवासी है परेशान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के टारी में गुरुवार को एक सियार ने दो लोगो को काटकर जख्मी कर दिया.सियार के काटने से हुए घायल शिवजी राम और कृष्णा माली को स्थानीय सरपंच पति संतोष यादव ने रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर में इलाज करवाया।
इन दिनों एक बंदर के आतंक से भी बाजारवासी काफी परेशान है.बंदर से सबसे ज्यादा खतरा ट्रैक्टर चालको को हो रहा है. बताया जा रहा है की आतंकी बंदर ट्रैक्टर के चालक सीट पर जाकर बैठ जा रहा है जिससे ट्रैक्टर चालको को बाजार से पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.सियार और बंदर ने अब तक टारी और आसपास के गांव के करीब आधा दर्जन लोगो को जख्मी कर चुके है.
बाजार से किसी ट्रैक्टर को पार कराने के लिए लोगो को बड़ी मशक्कत करना पड़ता है. वन विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलवाने की प्रतीक्षा में है या इस उम्मीद में किसी दिन बंदर और सियार का आतंक स्वतः समाप्त हो जाय. बहरहाल टारी बाजार के लोग बंदरों और सियार के आतंक से काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़े
पैसों के लिए भारत आये हैं अदनान सामी? अब सिंगर ने सवाल पूछने वालों को दिया करारा जवाब
140 दिन बाद कोविड के फिर नये मामले
सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे
MC Stan ने खोया आपा, इस वजह से फैंस से भिड़ गये रैपर, वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स