रघुनाथपुर : नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत
नवरात्र के समय में गंदे पानी को पारकर दुर्गा मंदिर में पूजा करने जाने को मजबूर है बाजारवासी
तत्कालीन भाजपा विधायक द्वारा बनवाए गए नाले को वर्तमान राजद विधायक सफाई तक नहीं करा पाये
पंचायत प्रतिनिधि केवल मनरेगा के मिट्टी से संबंधित ही विकास कराने में दिन रात लगे है,क्योंकि बरसात में भराया मिट्टी बह जो जाता है
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के मुख्य सड़क (मांझी गुठनी) पथ पर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने से लेकर पेट्रोल पंप तक नाला में कचड़ा भर गया है जिसकी सफाई अत्यंत ही जरूरी है।नाले की सफाई नही होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बीते कई महीनो से बह रहा है.लेकिन अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहलाने वालो को इससे कोई लेना देना नही है।
अंत में श्रीनारद मीडिया के पत्रकार बाजार निवासी दुकानदार प्रसेनजीत चौरसिया ने ऑन लाइन लोक शिकायत दर्ज कराई है जिसकी सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है।
सनातन धर्म में नवरात्र का समय बहुत ही पवित्र माना गया है,इस पर्व में सफाई को बहुत ही महत्व दिया गया है।बावजूद नवरात्र के समय में नाले से बहता गंदा पानी को पारकर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने जाने को बाजारवासी मजबूर है।कभी कभी तो गाड़ी के छिटके से श्रद्धालु अशुद्ध हो जा रहे है।
आपका परिवाद सफलता पूर्वक दायर किया गया है, जिसकी अनन्य पंजीयन संख्या- 9999901161023420374 है| इसकी सुनवाई दिनांक-25/10/2023, को 11AM बजे होगी| सुनवाई के स्थान की सूचना SMS द्वारा प्रदान की जायेगी|
तत्कालीन भाजपा विधायक विक्रम कुंवर द्वारा बनवाए गए नाले को वर्तमान राजद विधायक हरिशंकर यादव सफाई तक नहीं करा रहे है.जबकि इसी बाजार रघुनाथपुर के नाम से विधानसभा में विधायक बैठते है।
मालूम हो की सांसद मद से (शहीद मैदान में स्मृति मंच को छोड़कर) एक फुटी कौड़ी की राशि खर्च नही हुई है रघुनाथपुर बाजार में जबकि राजद विधायक हरिशंकर यादव के दो टर्म में एकाध काम (मुख्यालय परिसर में पुस्तकालय और पंचायत भवन को जाने वाले सड़क का अधूरा पीसीसी ) हुआ है।
चंदा वसूलकर भी चंद रुपयों की खर्च से नाले की सफाई कराकर सड़क पर बहने वाले गंदे पानी से निजात मिल सकती है.लाखो रुपया खर्च कर पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाया जा रहा है लेकिन नाले की सफाई के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।नाले की सफाई के लिए संबंधित सभी अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों के पास रुपया और सरकारी फंड नहीं है।सभी पंचायत प्रतिनिधि मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण का विकास कराने में लगे है काहे की बिना मिट्टी फिकवाए भी रुपया उठ जाता है और शिकायत के उपरांत जांच आने पर बरसात में मिट्टी बह जाने की बात कह कर दोनो हाथो से लूट रहे है।
यह भी पढ़े
भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी
पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन
लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा