Raghunathpur: राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के जिला सचिव बने ज्योति सिंह

Raghunathpur: राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के जिला सचिव बने ज्योति सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव निवासी व वरिष्ठ पत्रकार ज्योति सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन का सीवान जिला सचिव मनोनीत किया गया। संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी व राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी आन अली के उपस्थिति में व जिलाउपाध्यक्ष वसीम आलम के नेतृत्व में ज्योति सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही हसनपुरा प्रखण्ड सचिव के पद पर हसनपुरा निवासी हन्नान कुरैशी को मनोनीत किया गया है।

अपने इस मनोनयन के बाद ज्योति सिंह ने संगठन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहित नवानी को धन्यवाद देते हुये कहा कि संगठन द्वारा जो उत्तरदायित्व मुझे दिया गया है, पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुये संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करते हुऐ संगठन को सुदृढ़ बनाने का कार्य करूंगा। विदित हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन राष्ट्रवादी एवम मानव अपराधों की रोकथाम व मानव अधिकारों के प्रति आम जन-मानस को जागृत करने का कार्य करती है।

इस उपलब्धि पर ‘श्रीनारद मीडिया’ परिवार की तरफ से उन्हें बधाई दी गई । साथ ही ज्योति के शुभचिंतको ने उन्हें नये उत्तरदायित्व के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी, जिसमे प्रसेनजीत चौरसिया, हरेंदर सिंह, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, संदीप सोनी, अंकित कुमार सोनी, गोपीनाथ सोनी, शशि कुमार, नवीन पांडेय सहित तमाम मीडिया प्रतिनिधि के साथ मुखिया विमलेश प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, पवन कुमार पांडे, अनुज कुमार पांडेय सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी।

यह भी पढ़े

डीवीएम पब्लिक स्कूल सिवान के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त जिले में लहराया परचम

  राजद नेता गब्बर यादव की बेटी मानवी ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन 

समाजवादी नेता स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

Leave a Reply

error: Content is protected !!