Raghunathpur :कैफ क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली को 39 रनों से हराया
SBS कप 2023 का आखिरी लीग मैच कल रविवार को रघुनाथपुर और गोपालगंज के बीच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के शहीद मैदान रघुनाथपुर में SBS क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे लीग मैच में आज शनिवार को कैफ क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ दी और क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में अपनी बनाई जगह को बरकरार रखा.दिल्ली के साथ मैच खेलते हुए सीवान के कप्तान मनीष गिरी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का शानदार फैसला
लिया.निर्धारित 20 ओवर के मैच में सीवान के बल्लेबाजों ने अब्दुल्ला के 51 रनों की मदद से 199 रन बनाकर दिल्ली को जीतने के लिए 200 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।प्रति ओवर दस रन बनाने का दबाब दिल्ली नही झेल सकी और 160 रन ही बना पाई.इस तरह से सीवान 39 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.सीवान टीम के खिलाड़ी अब्दुल्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित कर पुरस्कार दिया गया।
क्लब के संयोजक धर्मेंद्र चौरसिया ने ने बताया कि SBS कप 2023 का आखिरी लीग मैच रविवार को मेजबान रघुनाथपुर का मैच गोपालगंज के साथ होगा।
मैच का कमेंट्री सुजीत कुमार निराला व रविशंकर यादव ने किया,स्कोरिंग मनीष चौरसिया, फहीम अंसारी व अंकित ने जबकि एम्पायरिंग देवेन्द्र सिंह और सद्दाम हुसैन ने किया।
मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी नागेन्द्र मांझी सहित क्लब के सदस्य धनंजय यादव,उपेंद्र यादव,इकबाल अंसारी,सुमन यादव,गुड्डू यादव,प्रवीण यादव,मेघनाथ यादव,रंजय तिवारी एवं मंच पर अतिविशिष्ट अतिथि और मैदान के चारो तरफ हजारों दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
यह भी पढ़े
मानव का महाकाव्य है रामचरितमानस,कैसे?
भोजपुरी के प्रथम उपन्यासकार के घर पहुंची मॉरीशस की मेहमान डॉ.सरिता बुद्धू
जाति आधारित गणना की हुई समीक्षात्मक बैठक
सीवान में स्कूल परिसर पर पुलिस का अतिक्रमण,कैसे?