रघुनाथपुर : बलिया को हराकर SBS कप 23/24 की चैंपियन बनी कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान
पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद,पूर्व MLC,प्रसिद्ध शिल्पकार सहित अन्य ने फाइनल मैच व समापन समारोह का किया उद्घाटन
विजेता टीम को 75 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार का चेक देकर किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर शहीद मैदान में शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित SBS कप 23/24 का आज रविवार को समापन हो गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 168/5 रन बनाई. जबाब में सीवान के बल्लेबाज अनुभव श्रीवास्तव के धुआंधार 95 रनो की बदौलत 6 विकेट शेष रहते ही सीवान ने लक्ष्य को हासिल कर SBS कप की चैंपियन बन गई।
खेल का शुभारंभ पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय,पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,पूर्व विधान पार्षद सह चेयरमैन को ऑपरेटिव बैंक मनोज कुमार सिंह,देश के प्रसिद्ध शिल्पकार सुनील देवरे सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।
श्रृंखला की विजेता सीवान कैफ क्रिकेट एकेडमी को गार्नेट फाउंडेशन के तरफ से 75 हजार और उप विजेता बलिया को 25 हजार का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
खेल का आंखों देखा हाल और मंच का संचालन आवाज के जादूगर सुजीत कुमार निराला द्वारा किया गया।
अतिविशिष्ट अतिथि दर्शक दीर्घा में लोक सभा प्रत्याशी पी के मल्ल,पूर्व सरपंच जमीर हसन,जितेंद्र साह,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मद्येशिया सहित मैदान के चारो तरफ करीब 25 हजार दर्शको ने राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया।
यह भी पढ़े
पेलैगिक पक्षियों के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य क्या हैं?
क्या भारत में लीची की खेती का विस्तार हो रहा है?
कोरोना टीकाकरण – सीमित समय के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कराएं टीकाकरण:
परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज बने षडदर्शन साधुसमाज के पुनः अध्यक्ष