रघुनाथपुर : कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान ने मोतिहारी को 8 विकेट से हराकर कर पहुचा फाइनल में
विकेट कीपर बल्लेबाज सोनू गुप्ता बने मैन ऑफ द मैच
दूसरा सेमीफाइनल मैच कल गुरुवार को नेपाल बनाम बनारस के बीच खेला जाएगा.फाइनल 7 जनवरी सेना दिवस के दिन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का पहला सेमीफाइनल मैच आज बुधवार को कड़ाके की ठंड में मोतिहारी और कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान के बीच खेला गया.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला आज गलत साबित हुआ.
मोतिहारी ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में पूरी टीम ने मिलकर सीवान जैसी टीम के सामने मात्र 133 रनों का लक्ष्य रखा जिसे सीवान के सलामी बल्लेबाजों ने ही बौना साबित कर दिया.केवल दो विकेट के नुकसान पर सीवान की टीम ने आसानी से 15.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और आयोजन के पहले सेमीफाइनल मैच को 8 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर फाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बन गई।
सीवान के विकेटकीपर बल्लेबाज सोनू गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि कल गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच नेपाल और बनारस के बीच खेला जाएगा।और फाइनल 7 जनवरी सेना दिवस के दिन ।।
मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग विकास गौरव और एम्पायरिंग राजेश यादव व रंजीत यादव ने किया।
यह भी पढ़े
मांझी में घर से युवक को बुलाकर चाकू से गोद कर किया घायल
मांझी में बीडीसी की बैठक नोंंकझोंक के साथ हुआ संपन्न
कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
नीतीश कुमार वक्त रहते रिटायर हो जाएं, इसी में भलाई है-प्रशांत किशोर
तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर