Raghunathpur: किसान सलाहकार तथा शिक्षिका पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

Raghunathpur: किसान सलाहकार तथा शिक्षिका पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि शरारती तत्वों द्वारा एक शिक्षिका तथा उनके किसान सलाहकार पति को घर में घुसकर लाठी, डंडे तथा धारदार हथियार से मारपिट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। इस दौरान घर के अन्य लोगों को भी बुरी तरह से पीटा गया। सभी को इलाज के लिये रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में रात्रि में ही भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में शिक्षिका द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिए अपने बयान में बताया गया है कि गांव ही के तीन युवकों द्वारा रात्रि 9:30 बजे के करीब मेरे खेत में लगे हुए पंप सेट की चोरी जा रही थी। जिसको मेरे पुत्र द्वारा देखे जाने के बाद विरोध किया गया। बेटे द्वारा उनकी पहचान कर उनके घर वालों से इस संबंध में शिकायत की गई। जिसके कुछ देर बाद ही उन लोगों के घर के सदस्यों द्वारा मेरे घर में घुसकर लाठी, फरसा तथा अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।

जिसमें मुझे व मेरे पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही हमलावरों ने मेरे वस्त्र भी फाड़ दिए। शिक्षिका ने देवपुर गांव के पांच लोगों को आरोपित किया है। शिक्षिका के देय आवेदन के आधार पर पांचो लोगों पर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। देवपुर गांव की शिक्षिका निलम देवी अपने ही पंचायत में काजीपतियाव प्राथमिक स्कूल में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वही उनके पति रमाकांत पांडेय प्रखंड के गोपिपतियाव पंचायत के किसान सलाहकार हैं।

यह भी पढ़े

नकली बेसन खाने का स्वाद और सेहत दोनों बिगाड़ सकता है , ऐसे करें मिलावटी बेसन की पहचान

मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से स्वाद ही नहीं सेहत को मिलते हैं ये लाभ, जानें कैसे करें इस्तेमाल

यूपी एटीएस ने बिहार के सीवान में चार जाली नोट तस्करों को दबोचा, छह लाख भारतीय जाली मुद्रा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!