Raghunathpur: में 52 लोगो की जांच में एक 22 वर्षीय महिला में मिला कोविड का संक्रमण, संख्या पहुंची 708
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर में सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड रेफरल अस्पताल में बुधवार को हुए 52 लोगो की कोरोना जांच में दूसरे प्रखंड की एक 22 वर्षीय महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
अस्पताल प्रबन्धक एम आलम ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की सामाजिक दूरी,मास्क है जरूरी व हाथो को बराबर साबुन से धोते रहना या सेनेटाइज करते रहने मात्र से कोरोना को हराया जा सकता है।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन तेतालिस दिनों में संख्या 708 पहुच गई है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
सुबोध जायसवाल ने नए CBI प्रमुख के रूप में संभाला कार्यभार.
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ा चक्रवात यास, बिहार- झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट.
चंद्र ग्रहण आज लेकिन भारत में सूतक नहीं लगेगा