Raghunathpur:बुधवार की पूरी रात व गुरुवार को दिनभर हुई झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से हुआ अस्त व्यस्त
बारिश की वजह से रघुनाथपुर के सैकड़ो गांवो में बीस घण्टे से ज्यादे.बिजली रही बाधित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड सहित समूचे जिले में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की शाम तक खबर लिखे जाने तक झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया.हालांकि गर्मी से लोगो को बड़ी राहत तो मिली लेकिन शादी विवाह वाले घरो के लोगो को,सब्जी के खेतों में पानी लग जाने से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीधर पांडेय ने बताया कि मई के महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश 21.2 एमएम दर्ज की गई हैं।
बारिश की वजह से बुधवार की रात 10 बजे से गुरुवार की दोपहर के 4 बजे तक रघुनाथपुर सबस्टेशन क्षेत्र के (केवल रघुनाथपुर बाजार को छोड़कर)सैकड़ो गांवो में बिजली बाधित रही.जिसकारण हजारो घरो में अंधेरा पसरा रहा। सबस्टेशन के कर्मियों ने बताया कि बिजली बहाल करने की दिशा में काम चल रहा है।बहुत जल्द बिजली की सुविधा बहाल कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े
आधारकार्ड बना सकता है कर्जदार, आपके घर सीधे पहुंचेगा कानूनी नोटिस; जानें क्या है मामला
अफगान संकट के हल से क्या कश्मीर का भी हल निकलेगा?
साइबर अपराधियों के जाल में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन और स्लाट लेने वाले कहीं न फंस जाये!