Raghunathpur: जीविका दीदियों के बीच 1 करोड़ 10 लाख 97 हजार रुपए ऋण का किया गया वित्तरण
श्री नारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निखतीकलां गांव में गुरुवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार चिंटू के मार्गदर्शन में पांच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एंव एक स्टेट बैंक के सौजन्य से जीविका के अंतर्गत 22 महिला ग्राम संगठन के 83 समूह के दीदियों के बीच शाखा प्रबंधको ने 1 करोड 10 लाख 97 हजार रुपये ऋण का वितरण किया।
बीपीएम अभिषेक कुमार चिंटू ने बताया कि दीदियों की माली हालत सुधारने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण दिया गया।जिससे दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन का जरिया ढूढने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि जीविका स्वास्थ्य, पोषण एंव स्वच्छता पर काम करती है जिससे दीदियों का जीवन बेहतर बनाने में जीविका सकारात्मक पहल करती है।
उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रघुनाथपुर, चकरी, निखती कलां, टारी, कन्हौली एंव रघुनाथपुर स्टेट बैंक द्वारा ऋण का वित्तरण किया गया। निखती कलां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दीदिया जीविका से जुड़ कर समृद्ध बन रही है। इन महिलाओ को ग्रामीण स्तर के साहुकारों से छुटकारा मिल चुका है।
इस मौके पर समुदायिक समन्यवक प्रवीण कुमार ओझा, एच् एन एस एम आर पी विभा कुमारी, बैंक मित्र मनीषा सिंह, कम्युनिटी मुबलाइजर आशा देवी, मधुमाला देवी, सोनी सिंह, सन्ध्या देवी सहित अन्य जीविका दीदी मौजूद थी।
यह भी पढ़े
सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोगी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मिला राशि
सड़क दुर्घटना में ग्रामीण दन्त चिकित्सक हुआ घयाल, पटना रेफर
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर प्रेम सौहार्द के साथ दुर्गापूजा के त्यव्हार मनाने का किया अपील
बाइक सवार दो युवक को नीलगाय ने हमला कर किया घयाल
बाइक सवार दो युवक को नीलगाय ने हमला कर किया घयाल