रघुनाथपुर : सुहागिन महिलाओं ने पीपल के पेड़ में धागे लपेटकर मनाया सोमवती अमावस्या व्रत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में सुहागिन महिलाओं ने सोमवती अमावस्या के दिन पीपल पेड़ में 108 बार परिक्रमा कर धागे लपेटी, बड़ो के पैर छूकर सुहागिन रहने का आशीर्वाद लिया।
सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.जिनमें भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि को सबसे खास माना जाता है। इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती हैं।जब यह व्रत सोमवार के दिन हो तो ऐसा भक्तों का मानना है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं और नकारात्मकता दूर होती है। इस दिन नदी में स्नान और दान जैसे अनुष्ठान आवश्यक माने जाते हैं।
इस दिन पितरों के लिए तर्पण करने की सलाह पंडित प्रदीप तिवारी दे रहे है। इसमें पितृ दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए जल और काले तिल चढ़ाना शामिल है। अन्य अनुशंसित प्रथाओं में पवित्र नदी में स्नान करना, सूर्य देव को अर्घ्य देना, जरूरतमंदों को दान देना, गायों को खिलाना और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाना शामिल है।
सच्चे मन से इन अनुष्ठानों का पालन करने से शुभ परिणाम मिलते हैं। भक्त अक्सर आशीर्वाद पाने और अपने जीवन से किसी भी नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए इन प्रथाओं में शामिल होते हैं। भक्ति के साथ सोमवती अमावस्या का पालन करने से शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।
यह भी पढ़े
जाति जनगणना पर हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते,यह मामला शासन के दायरे में आता है- सुप्रीम कोर्ट
35 पेटी कोडिनयुक्त नशीली सिरप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
हमें चाहिए आजादी नगर निगम से आजादी
बिहार: सुनसान सड़क और घुप अंधेरा, ‘बाबू साहेब’ के साथ थे लोग; पुलिस पहुंची तो हुआ बड़ा खुलासा