Raghunathpur: बिहार स्कूली गेम प्रतियोगिता के अंतर्गत मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम बनी उप-विजेता
अंडर 17 में एकलव्य एकेडमी पटना व अंडर 14 में एकलव्य एकेडमी पूर्णिया रहे विजेता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार स्कूली गेम प्रतियोगिता के अंतर्गत हॉकी खेल का आयोजन खगड़िया जिला में संपन्न हुआ। जिसमे सीनियर ग्रुप में मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी पंजवार सीवान की टीम अंडर 17 ने खगड़िया हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एकलव्य एकेडमी पटना की टीम से सीवान की टीम 14 गोल से हार गई। इस प्रकार सीवान की टीम बिहार में उप-विजेता रही।
हालांकि विजेता टीम एकलव्य पटना की तरफ से मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी की चार खिलाड़ी लक्ष्मी, सिद्धि, निशु और रिशु खेल रही थी। तो वही जूनियर ग्रुप में अंडर 14 के अंतर्गत मैरीकॉम एकेडमी की टीम ने पटना की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहां फाइनल में पूर्णिया की एकलव्य टीम से मैरीकॉम एकेडमी की टीम एक शुन्य से हारकर बिहार में उप-विजेता रही।
मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना गुरुजी घनश्याम शुक्ला के द्वारा 25 दिसंबर 2018 को की गई थी। उनके द्वारा लगाई इस बगिया के फूल अब खिलकर अपनी खुशबू बिखरने लगे हैं। एकेडमी की लड़कियों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलना उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है।
बिहार में उप विजेता होने की खुशी में मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी पंजवार की टीम ज्यों ही राजपुर मोड़ पहुंची तो गाजे-बाजे व फूल माला के साथ सैकड़ों लोगो ने उनका स्वागत किया। जिसमें प्रभा प्रकाश ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ बी एन यादव, सचिव भरत दुबे, नव चेतना समिति के अध्यक्ष छोटन राय, मैरीकॉम के संरक्षक सी बी शुक्ला, कोच संतोष कुमार सिंह (पिंटू), सदस्य संतोष कुमार सिंह, प्रमोद शुक्ला, उपमुखिया गुलगुल दुबे, राकेश सिंह, हृदया सिंह, संदीप कुमार, राजीव कुमार सहित गांव-जवार के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना
पहल: एक वॉल डेमोक्रेसी के नाम, समाहरणालय में स्थापित की गई वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”