रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर लौकीपुर मोड़ के नजदीक मंगलवार किबदेर शाम में एक टेम्पू पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल लाया गया.जहाँ से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान हुसैनगंज थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी किताबुद्दीन अंसारी, 40 वर्ष,पिता-समसुल्हक अंसारी के रूप में हुई है।
जो राजमिस्त्री का कार्य करता है।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति रघुनाथपुर से अपने गांव पैगम्बरपुर टेम्पू से जा रहे थे।जिस दौरान रघुनाथपुर थानाक्षेत्र लौकीपुर मोड़ के समीप टेम्पू चालक के नियंत्रण खोने की वजह से टेम्पू पलट गई।
जिसमें और बैठे लोगों की हल्की चोट आई है।वही घटना के बाद चालक टेम्पू लेकर फरार हो गया।इस मामले में समाचार प्रेषण तक कोई मामला दर्ज नही हो सका है।
यह भी पढ़े
कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?
बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई
बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप
पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप