रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई स्थित डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ•गोस्वामी ने मेडिकल छात्रों को शनिवार को रघुनाथपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफ़रल अस्पताल का परिभ्रमण कराया। प्राचार्य ने ओपीडी, औषधि भंडार, आपरेशन कक्ष, रोगी कक्ष , महिला गर्भावती कक्ष, परिवार नियोजन आदि अन्य कक्षों का परिभ्रमण कराया.
इस परिभ्रमण के दौरान छात्रों को मेडिकल से सम्बंधित मुद्दों पर विस्तृत रूप से बतलाया गया. संस्था के प्राचार्य डाo गोस्वामी ने इस मौके पर बताया कि यह एजुकेशनल विजिट छात्रों का सोशल फार्मेसी तथा कम्युनिटी फार्मेसी के विषय का प्रैक्टिकल ज्ञान बढ़ाएगा।
डिवाइन ग्रुप के चेयरमैन श्री सुभाष चंद प्रसाद ने रघुनाथपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाo संजीव कुमार सिंह, डॉ 0 प्रेम कुमार निराला, लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , जीएनएम कल्पना कुमारी, जयश्री कुमारी, टेक्नीशियन श्री अरविंद कुमार तथा अन्य सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
इस एजुकेशनल विजिट में फैकल्टी मन्नान अंसारी, रेहान आलम, सौम्या पाठक, अरविंद यादव, ज्योति राय, सदफ सलमा एवं डिवाइन ग्रुप के एडमिन शशि कुमार के मेडिकल छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
यह पढ़े
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली
महागठबंधन की रैली आज, पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा ही रद्द कर दी
हर संकट में खड़ी मिलती है पुलिस- पीएसआई
बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी गौ माता की तस्वीर, दिया नारी शक्ति का संदेश