रघुनाथपुर : महायज्ञ हेतु श्रीराम जानकी मन्दिर परिसर में बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के चकरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने हेतु नवयुवक दल दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की बैठक मठाधीश श्री पुरूषोत्तम दास जी और पड़ेजी धाम के महंत काशीदास जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद यादव , कोषाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार निराला,कोषाध्यक्ष तूफानी प्रसाद, योगेंद्र व्यास, संजीव श्रीवास्तव,फागू राम,रामबिगु साह, सुरेश शर्मा, शारदानन्द सिंह, ददन पांडेय, अनिरुद्ध पांडेय शिवशंकर प्रसाद, जितेन्द्र साह सहित दर्जनों की मौजूदगी में यह निर्णय हुआ कि 14 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
।
इस यज्ञ में कथावाचक गाजीपुर वाले पीयूष जी महाराज आ रहे हैं। जबकि रासलीला और रामलीला की टीम वृंदावन की होगी। महायज्ञ में 151 प्रतिमाए बनाई जाएगी।मेले में आए श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड,मौत का कुआं सहित अन्य झूले महायज्ञ की खूबसूरती को बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़े
बुलेट रानी ने शेर अकेला भारी है गाने पर की स्टंटबाजी,पुलिस ने काटा 22 हजार का चालान
अपराधियों ने खलासी को चाकू मार “50 लाख का सामान लदा ट्रक लूटा
दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।
मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?
बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है