रघुनाथपुर : दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने अपने 60 सदस्यों के बीच किया लाभांश का वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के गांव दक्षिण टोला में रघुनाथपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने 60 लाभुकों के बीच बीते सात सालों ( वित्तीय वर्ष 2012 से 2019 ) के बीच हुए लाभांश का करीब 54 हजार रुपये का वितरण किया गया.
लाभांश वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला दुग्ध शितक केंद्र से आए घनश्याम ठाकुर ने कहा की पशुपालक अपना मवेशी का दुग्ध आसानी से दुग्ध सहयोग समिति दे सकते है।जिसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। उन्होंने पशुपालकों से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए जोर दिया।
उन्होंने सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी दी. रघुनाथपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि के लिए सराहा और कहा कि यह उपलब्धि आप सब के परिश्रम की बदौलत सम्भव हुआ है।
मौके पर पर्यवेक्षक राम नरेश साह, समिति के अध्यक्ष दाधिबल प्रसाद चौरसिया, सचिव मनोज यादव, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सहित अन्य पशुपालक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हसनपुरा की टीम ने मारी बाजी
गाजीपुर डीएम ने कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रभारी सीडीपीओ शहर का वेतन रोका
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंचा नाबालिग लड़का, BSF ने बांग्लादेश को सौंपा
मैरवा में ई कार्ट के ऑफिस से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट