रघुनाथपुर : कजरासन में आतंक मचाये बंदर को देसी जुगाड़ से पकड़ा गया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कजरासन गांव में करीब छह महीना से आतंक मचाये बंदर को मंगलवार की सुबह देसी जुगाड़ से पकड़ लिया गया.इस सन्दर्भ में अभिषेक सिंह बताते है कि यब बंदर आए दिन राह चलते महिलाओं और बच्चों को काटकर जख्मी कर देता था.
इस बंदर के हमले से करीब एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हुए है.कुछ तो अभी भी जख्मी हालत में ही है।लेकिन स्थानीय मुखिया अजय बैठा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मैरवा निवासी इम्तियाज अली के हाथों काफी अनोखे अंदाज में बंदर को जाल में पकड़वाने में सफल रहे।बंदर पकड़ देसी जुगाड़ को देखने के लिए मौके पर सैकड़ो की भीड़ जुटी रही।
यह भी पढ़े
पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण
आरएम पब्लिक स्कूल विश्वंभरपुर में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल
प्रखंड कार्यालय का धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, खूब उड़े रंग गुलाल
महिलाएं लिख रही हैं विकास की नई इबारत-डॉ अशरफ
होली में घर आ रहे बंगाल पुलिस के जवान की रास्ते में मौत