Raghunathpur: गभीरार के बिनटोला में लगी भीषण आग में 2 दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर राख

Raghunathpur: गभीरार के बिनटोला में लगी भीषण आग में 2 दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गभीरार गांव के बिनटोला में रविवार की शाम लगी भीषण आग में लगभग 2 दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया। जब तक इस भीषण आग पर ग्रामीणों के प्रयास से काबू पाया गया तब तक आग अपना काम कर चुकी थी। समय पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। दहारी बिन की झोपड़ी में लगी इस आग ने देखते ही देखते लगभग 20 परिवारों के 2 दर्जन झोपड़ीनुमा घरों सहित घर में रखे बर्तन, रुपया, कागजात व खाने-पीने की चीजों के साथ अन्य सभी सामानों को जलाकर राख कर दिया।

आग लगी की घटना वाली जगह पर अधिकतर झोपड़ीनुमा घर होने के कारण ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन घर में रखे किसी भी सामान को बचा पाने में ग्रामीण असफल रहे। आग लगी कि इस घटना से बेघर हुए लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। तो वही ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है।

समाचार प्रेषण तक अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता मुहैया नहीं कराई गई थी। पंचायत के मुखिया गणेश मल्लाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को तत्काल सहायता मुहैया करानी चाहिए। अग्नि पीड़ितों में मनोज बिन, नंदलाल बिन, मनोहर बिन, संजय बिन, नितेश बिन, दुखी बिन, दहारी विन, रामलाल बिन, श्याम लाल बिन, रामा बिन, सुखी बिन, धनंजय बिन, अशोक बिन, चंद्रदेव बिन, लहवर बिन व कुशहर बिन शामिल है।

यह भी पढ़े

हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO

अभाविप विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर कार्य करता है : डॉ विवेका तिवारी

सभी नियोजित शिक्षक जिला संघ के चुनाव में दिखाएंगे अपना दमखम

बाबा गरीबनाथ धनौरा से कांवरियां का प्रथम जत्था चला बाबा नगरी देवघर के दरबार में

Leave a Reply

error: Content is protected !!