रघुनाथपुर:दस रसोइयों वाले स्कूल में दो सौ से ज्यादे बच्चे रह गए भूखे
प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्पेशल लीव पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करने पर आमादा हो चुके हैं निचले स्तर के व्यवस्थापक.सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर मध्य विद्यालय में महिला रसोइया 7 और 3 पुरुष रसोइयो को मिलाकर कुल दस रसोइये है.
दस रसोइयों वाले स्कूल में आज बुधवार को एक भी रसोइयां नही आने की वजह से खाना नही बना और दो सौ से ज्यादे बच्चे भोजन नही बनने की वजह से आज भूखे रह गए।देश के नौनिहाल भूखे है इसकी चिंता BDO, CO, BEO वगैरह किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नही है।आज खाना नही बनना व्यवस्थापको की लापरवाही को दर्शाता हैं।
इस सन्दर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बताया कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी स्पेशल लीव पर है.मध्याह्न नही बनने की जानकारी है एकाध घण्टे में स्कूल पर जाकर जानकारी लेने की बात कही.जबकि इन्हें (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ) चाहिए था कि रसोइयां किसी दूसरे स्कूल से बुलाकर बच्चों को खाना खिलाती न कि भूखे रखना।
यह भी पढ़े
अति पिछड़ा आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बिहार सरकार से जवाब तलब
सर्दी के मौसम में क्यों रहता है हृदयाघात का खतरा ?
बसंतपुर प्रखंड के पंचायतों में 15 वा वित्त आयोग से कराए गये कार्य के जांच में अनियमितता पाई गई