रघुनाथपुर : बहु के मौत के मामले में अभियुक्त बनाए जाने की बात सुनकर सास ने तोड़ा दम
दलित परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़.हरिजन टोला में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के हरिजन टोला में एक दिन पहले दिलीप राम की पत्नी अमृता देवी ने पंखे से लटककर जान दे दी थी.जिसके सदमे में रहते हुए पूरा परिवार अंतिम संस्कार कर अन्य विधि में जुटा ही था कि अमृता के मायके वालों द्वारा अमृता के पति,सास सहित अन्य पांच
को अमृता के मौत का जिम्मेवार बताते हुए स्थानीय थाने में शिकायत की है.इसबात को मात्र सुनते ही अमृता की सास अनारो देवी,उम्र-60 वर्ष बेसुध हो गई.आनन फानन में घरवालों द्वारा अनारो देवी को स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
बताते चले कि मृतक महिला अमृता के पिता श्यामबहादुर राम जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरियांस गांव निवासी है ने अपनी बेटी की हत्या कर देने की मामले में रघुनाथपुर थाने में अपने दामाद दिलीप राम सहित पूरे पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
दो दिनों में दो महिलाओं की मौत से इस दलित परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया.पूरे हरिजन टोला में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े
तकनीकी शिक्षा वर्तमान दौर की जरुरत-मौलाना ओवैदुल्लाह नदवी
उत्पाद मामले के आरोपी को पांच वर्ष की सश्रम कारावास एवम एक लाख रुपए जुर्माना
तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या किया जा रहा है?
भारत में दिव्यांग जनों के लिये मौजूद डिजिटल पारितंत्र के साथ संबद्ध चुनौतियों क्या है?
क्या भारत में अवैध वन्यजीव व्यापार के लिये 1,203 पैंगोलिन (वज्रशल्क) का शिकार किया गया?