Raghunathpur: रबीउल अव्वल के मौके पर नातिया मुशायरा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अन्तर्गत फिरोजपुर गांव में रबीउल अव्वल के पाक महीने के एहतेमाम में रविवार के दिन नातीया मुशायरे का आयोजन किया गया। फिरोजपुर निवासी हजरत मौलाना एहसान अशरफी की रिहाईश पर आयोजित हुए इस मुशायरे में मुकामी व दीगर गांवो से तशरीफ लाए उलेमा व शोअरा किराम ने अपने खुशखल्क अल्फ़ाज में नबी की शान में नात व शायरी पेश की।
प्रोग्राम की शुरुआत अल्लाह के पाक कलाम कुरान मजीद की तिलावत से की गई। जिसके बाद हसनपुरा से मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन में तशरीफ लाए हिदायतुल्लाह अंसारी उर्फ लाल बाबा उसरी ने नात पढ़ी। शिरी अल्फ़ाज़ में पढ़े गए कलाम “जिक्र में जिक्रे खैरुल अनाम आ गया, मेरे लब पे दरूदो सलाम आ गया” पर लोगों ने खूब वाहवाही की।
वही मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही ने “जश्ने ईद 12वीं मना आ गए हुजूर आ गए, गूंज उठी सदाएं मरहबा आ गए हुजूर आ गए” पढ़कर सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर हाफिज अब्दुल मतीन फिरोजपूरी ने “अरशे बरीं से आया रहमत लूटाने वाला कुरान लाने वाला” पढ़कर नबी की नजमत बयान की। मौके पर मोहम्मद शरफुद्दीन फिरोजपुरी, हाफिज मोहम्मद फरजान फिरोजपुरी, समेत मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद शोएब भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पंजवार पंचायत के वार्ड संख्या 12 से सदस्य पद हेतु फारुख खां ने किया नामांकन
सीवान के मैरवा प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के मशरख प्रखंड में सरपंच पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के पानापुर प्रखंड में सरपंच पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के पानापुर प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के मशरख प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
नौतन प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किस प्रत्याशी को कितना मिला मत पढ़े खबरें