Raghunathpur : गभीरार गांव के सरयू तटबंध किनारे मिला लगभग डेढ़ क्विंटल का अजगर, देखे वीडियो
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के गभीरार गांव के सरयू नदी के तटबंध पर मसान बाबा के कुटी के पास रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ क्विंटल का अजगर सांप मिलने से गांव में हडकम्प मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांप करीब 15 फिट लम्बा था। गभीरार निवासी नागेन्द्र मांझी ने बताया की सरयू नदी के तटबंध के सटे दक्षिण में खेतों में काम कर रहे
ग्रामीणों ने सांप को देखा। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा गांव में आकर दी गई। देखते ही देखते उस सांप को देखने के लिए सैकड़ो लोग इकठा हो गए। सांप को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर बास पर टांग कर मसान बाबा के मंदिर के बगीचे में ला कर रखा। जिसके बाद जिला मुख्यालय में वन विभाग को अजगर सांप मिलने की सूचना दी गई। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस सांप को बहुत बार रात में घूमते हुए देखा गया था। दिन में कभी भी नही दिखाई देता था। दियरा में आने जाने वालों को सांप ने आज तक नुक्सान नही पहुंचाया है। समाचार प्रेषण तक वन विभाग के टीम के नही आने से अजगर मसान बाबा के कुटी के पास बगीचा में रखा गया है। सूचना देने के उपरांत वन विभाग के नही आने की शिकायत युवा नेता प्रीतम चौहान ने जिलाधिकारी अमित पाण्डेय से की है।
यह भी पढ़े
Patna: NMCH में ऑक्सीजन की कमी के कारण अधीक्षक ने कार्यभार से मुक्त करने को लिखा पत्र
रघुनाथपुर में कोरोना का कहर जारी, रविवार को 6 महिला सहित 16 मरीज मिले
भाजयुमो बिहार प्रदेश की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश
Raghunathpur:डेढ़ महीने बाद भी आगलगी से पीड़ित परिवार को नही मिला सरकारी सहायता
बिहार पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, चुनाव कराने के खिलाफ खड़े हो गए निर्वाची अधिकारी