रघुनाथपुर की खबरे:10 अगस्त को बिजली विभाग के माले करेगा प्रदर्शन
बिजली सप्लाई में अनियमितता,बिजली बिल में त्रुटि व अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं होंगी प्रमुख मांगे
शानिवारीय जनता दरबार मे पांच मामलों का हुआ निष्पादन
पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर बीडीओ ने किया बूथों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले की रघुनाथपुर प्रखण्ड के भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में आगामी दस अगस्त को बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा.जिसकी अनुमति स्थानीय प्रशासन ने भाकपा माले ने मांगा हैं।
उक्त आशय की जानकारी जानकारी देते हुए प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम ने बताया कि हल्की बारिश व हवा बहने का बहाना बनाकर उमस भरी गर्मी में घण्टो बिजली की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रो में काट दी जाती है.त्रुटि पूर्ण बिजली बिल लोगो को थमा दिया जा रहा है.बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करना व बिजली बिल में सुधार सहित अन्य मांगों के समर्थन में 10 अगस्त दिन मंगलवार को बाजार के नवादा मोड़ से प्रदर्शन होते हुए राजपुर सबस्टेशन तक किया जाएगा और विभाग को एक मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।
शानिवारीय जनता दरबार मे पांच मामलों का हुआ निष्पादन
रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित शानिवारीय जनता दरबार में पांच जमीनी विवादों का निष्पादन किया गया।जिसमें डमनपुरा निवासी मनु कमकर, बसंतपुर निवासी अनिल मल्लाह ,अमवारी निवासी रवि शंकर प्रसाद , राजपुर निवासी गणेश सिंह व शिव वरन राम का मामला शामिल हैं।
मौके पर अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी , एएसआई प्रभाकर सिंह , सहायक बिटू कुमार सहित अंचल गार्ड मौजूद थे।
पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर बीडीओ ने किया बूथों का निरीक्षण
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो के बूथों का निरीक्षण किया.बूथ निरीक्षण के संदर्भ में श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर तीन दिनों से बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है.जिसमें संठी पंचायत के पांच बूथों एवं टारी ,सैचानी व हरनाथपुर के बूथों का भी निरीक्षण किया गया।
मौके पर कार्यालय कर्मी व पुलिस जवान मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?
दस मिनट में लूट लिया बैंक, समस्तीपुर में BOI से 16.76 लाख रुपये की लूट.
एक तैरते हुए गांव की तरह है देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘विक्रांत’