रघुनाथपुर की खबरें : बरौनी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर के घर चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज
जनता दरबार मे एकमात्र मामले का हुआ निष्पादन
सब्जी बाजार से हुई बाइक चोरी की शिकायत पहुची पुलिस के पास.मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के बरौनी जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एवं सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी शमशाद खां के घर मे खिड़की तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है.जिसकी लिखित शिकायत पर मो• तनवीर आलम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या-18/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मालूम हो कि एसआई शमशाद के घर मे केवल बीमार मां रहती है।
थानापरिसर में आयोजित साप्ताहिक शानिवारीय जनता दरबार मे एकमात्र मामले का निष्पादन हुआ.अंचलाधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि भांटी निवासी रोहित पाण्डेय के रास्ते के विवाद का निष्पादन किया गया।
सब्जी बाजार से हुई बाइक चोरी मामले में बाइक स्वामी प्रह्लाद भगत निखति खुर्द निवासी के शिकायत पर थानाध्यक्ष मो•तनवीर आलम ने कांड संख्या-17/23 दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है.बताते चले कि प्रह्लाद भगत एक किसान है और अपने खेतों में सब्जी उगाकर मोटरसाइकिल BR01BH/9676 से
बाजार लाकर बेचा करता है.प्रत्येक दिनों की भांति प्रह्लाद 29 जनवरी को भी सब्जी बेचने बाइक से आया था.बाजार में ही बाइक लगाकर सब्जी बेचा.सब्जी बेचकर घर वापस जाने के समय बाइक गायब देख प्रह्लाद के हाथ पांव फूलने लगें।काफी खोजबीन के बाद भी थक हारकर प्रह्लाद ने थाने को लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
यह भी पढ़े
एक गौरवशाली इतिहास की तरफ संकेत कर रहा जगदीशपुर का जर्जर मंदिर!
हर्षोल्लास से रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई
पानापुर की खबरें : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नही-एसडीओ