Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान
पंजवार पंचायत के वार्ड 9 व 10 के निवासी नरक जैसी जिंदगी जीने को है मजबूर
शिकायत के बाद भी प्रशासन की तरफ से नहीं हुई कोई पहल
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार गांव में वार्ड संख्या 9 तथा 10 के निवासियों द्वारा नाला नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर पंचायत राज पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की। इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं होने से वहां के निवासियों ने इस समस्या से परेशान होकर जब तक नाला नहीं बन जाता है तब तक वोट नहीं करने का अपना मन बना लिया है।
वहां के लोगों ने तख्तियों पर “नाला नहीं तो वोट नहीं, अब तब ही करेंगे मतदान जब होगा नाला का निर्माण” का नारा लिखकर प्रदर्शन करते हुए अपने विचारों को प्रकट किया है। ज्ञातव्य हो कि 23 मार्च को दिए अपने लिखित शिकायत में उन लोगों ने बताया है कि पंजवार गांव के वार्ड 9 तथा 10 में नाला नहीं रहने के कारण यहां के निवासी नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
नाला निकासी के लिए सड़क की काफी जमीन उपलब्ध है जिसको लोग अतिक्रमण किए हुए हैं यहां तक की जहां पर नाला गिराना है दीघा पोखरी, वह जमीन भी सरकारी है और लगभग 5 से 7 बीघा का इसका रकबा है उस पर भी लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
लोगों का कहना है कि पूर्व मुखिया तथा वर्तमान मुखिया से बार-बार आग्रह करने के बाद भी अभी तक नाले के निर्माण में कोई पहल नहीं हुई है। नाला नहीं रहने के कारण सालों भर सड़क पर पानी लगा रहता है जिससे महिलाओं तथा बच्चों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़े
एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन
आय और संपत्ति में विषमता क्या है?
मार्च 2026 में फिर राममय होगा सीवान
महेंद्र बाबू लगभग एक दर्जन स्कूल कालेज की किया है स्थापना