रघुनाथपुर : 22 मार्च को RSS के स्वयंसेवक शोभायात्रा के जरिए करेंगे नव वर्ष का स्वागत
राजपुर मोड़ से नवादा मोड़ तक भारतीय परिधान में गुलाल लगाकर आमजनों को देंगे शुभकामना
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सनातन नव वर्ष विक्रम संवत २०८० तदनुसार 22 मार्च 2023 को एक उत्सव के रूप में मनाने हेतु आज एक बैठक की गई.जिसमे 22 मार्च 2023 को विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रघुनाथपुर के स्वयंसेवकों एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया.
22 मार्च को संध्या 4:00 बजे से राजपुर मोड़ से नवादा मोड़ तक भारतीय परिधान में सभी स्वयंसेवक शोभायात्रा निकालकर सर्व समाज को गुलाल लगाकर नववर्ष का स्वागत एवं सभी आमजनों को शुभकामना देंगे।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रघुनाथपुर खंड कार्यवाह विजय शंकर, जिला गो संवर्धन एवं सेवा प्रमुख संदीप जी,खंड संपर्क प्रमुख अविनाश पांडे जी, वरिष्ठ स्वयंसेवक विजय सोनी जी, सत्येंद्र प्रसाद , राजेंद्र तिवारी , उत्तम सिंह ,अमन पांडे एवं समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अगलगी मे पांच हजार नगदी सहित 50 हजार रुपये मूल्य कि संपत्ति जलकर राख
मांझी में युवक का वीभत्स शव बरामद
स्वर्गीय शिक्षक शिव जतन सिंह के पूण्य तिथि धूमधाम से मनाया गया