Raghunathpur: 24 मई को सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की ईलाज के दौरान मौत.
रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क पर खुजवा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हुआ था सुनील चौहान
परिवार में अकेले कमाने वाले के असामयिक निधन से परिवार सदमे में
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क पर खुजवा मोड़ के समीप 24 मई को मोटरसाइकिल के धक्के से गंभीर रूप से घायल रघुनाथपुर बाजार निवासी मजदूर सुनील चौहान की इलाज के दौरान सोमवार को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई।
घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है। कि 24 मई को अपराह्न में पीडीएस डीलर के घर सरकारी राशन उतार कर लौट रही पिकअप व रघुनाथपुर से राशन लेकर डीलर के यहां पहुंचाने जा रही दूसरी पिकअप से मजदूर बदलने के क्रम में रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क पर खुजवा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने मजदूर सुनील चौहान को तेज टक्कर मार दी थी।
जिस दौरान मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच अस्पताल को रेफर कर दिया गया था। जहाँ आठ दिन तक मजदूर सुनील जीवन व मौत से जूझता रहा। जिसके बाद सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई।
रघुनाथपुर बाजार निवासी जगरनाथ चौहान व दुर्गावती देवी का सबसे बड़ा पुत्र सुनील चौहान अपने माता-पिता का बड़ा सन्तान था। जो एफसीआई गोदाम में सरकारी राशन उतारने व चढ़ाने के काम कर अपने एक भाई, दो बहन व माता पिता का भरण-पोषण करता था। सुनील के कन्धे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। सुनील के निधन से पूरा परिवार सदमे में है मां व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़े…
- दरौली में कृष्णपाली के दक्खिन का पोखरा हुआ अतिक्रमण का शिकार.
- #पूर्वी चंपारण जिले का कुख्यात अपराधी ” राहुल साहनी “पश्चिम बंगाल के उतर 24 परगना जिले से हुआ गिरफ्तार
- टूलकिट विवाद : राजनीतिक दांव, कानूनी पेंच!
- हमारे पास 2021 की दवा थी, पर हम उसे नजरअंदाज कर दिये,कैसे?
- क्या विदेशी सोशल मीडिया कंपनियाँ देश में आग लगाना चाहती थी?