Raghunathpur:शनिवार की शाम को नवादा गांव में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट
दो घायलों की हालत गम्भीर.सीवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में शनिवार की शाम को दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.मारपीट की खबर मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने एएसआई प्रभाकर सिंह व एएसआई संजय सिंह को दल बल के साथ घटना स्थल की तरफ रवाना किया.रघुनाथपुर पुलिस ने दोनों पक्षो से करीब आधा दर्जन घायलों को रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया और पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने गम्भीर रूप से घायल प्रद्युम्न सिंह व अनिल सिंह को बेहतर उपचार हेतु एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से सीवान को रेफर कराने में अहम भूमिका निभाई।बाकी अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में डॉ•विकास कुमार गुप्ता,डॉ•विजय साह व डॉ•नरेन्द्र पाठक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने किया व घर को भेज दिया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि मारपीट की घटना में कई तरह की बाते खुलकर आ रही हैं.खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष के द्वारा थाने को लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई थी।
यह भी पढ़े
आंदर:भावी जिला परिषद प्रत्याशी राजन सिंह ने मित्रों के साथ किया महाकाल का दर्शन
सीवान के जीरादेई में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव.