Breaking

Raghunathpur: गुरु जी घनश्याम शुक्ला जी के निधन के 11 वे दिन मैरी कॉम एकेडमी द्वारा सद्भावना मैच का हुआ आयोजन

Raghunathpur: गुरु जी घनश्याम शुक्ला जी के निधन के 11 वे दिन मैरी कॉम एकेडमी द्वारा सद्भावना मैच का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार गांव के गुरुजी घनश्याम शुक्ला के निधन के 11 वे दिन मैरी कॉम एकेडमी के द्वारा हॉकी के सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मैच में मैरी कॉम एकेडमी के तरफ से ग्रुप ए व ग्रुप बी के बीच मैच खेला गया। जहां ग्रुप ए ने ग्रुप बी को पराजित कर मैच पर अपना कब्जा जमाया।

गुरु जी की हमेशा से यही चाह रही कि हमारे क्षेत्र के बेटियां उच्च शिक्षा को प्राप्त करें। जिसके लिए उन्होंने गांव-देहात की बेटियों को घर-घर से लाकर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना शुरू किया। गुरु जी अपने अंतिम समय तक अपने क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों के भविष्य को सुधारने को लेकर हमेशा अग्रसर रहें।

जिसके लिए उन्होंने 25 दिसंबर 2018 को मैरी कॉम नाम की एक एकेडमी की स्थापना की। जिसमें बच्चियों को हॉकी व एथलेटिक के लिए तैयार किया जाता है। इस एकेडमी से अभी तक 4 बच्चियां बिहार लेवल पर व एक बच्ची नेशनल लेवल पर हॉकी में चयनित की जा चुकी है।

गुरुजी की याद में आज मैरी कॉम एकेडमी ने गुरु जी के देहांत के 11 वे दिन इस सद्भावना मैच का आयोजन किया था। मौके पर मैरी कॉम एकेडमी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सदस्य संजय सिंह, रमन तिवारी, पुत्र चंद्र भूषण शुक्ला के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों में भारत दुबे, अशोक दुबे, नागेंद्र माझी, श्याम प्रकाश मिश्र, अनुराग सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

बिहार विधान परिषद चुनाव अब शुरू होने वाला है,24 सीटों पर होगी जंग.

बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को को-वैक्सीन या कोविशिल्ड का डोज?

भारत का डेयरी क्षेत्र का क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी से हटना.

क्या है जीएसटी क्षतिपूर्ति विस्तार?

नव वर्ष में नेहा मल्लिक का बोल्ड बिकिनी अवतार देख के छुटे पसीने.

Leave a Reply

error: Content is protected !!