Raghunathpur:बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के पांचवें दिन निजी विद्यालयों के बच्चों ने नशाबंदी के पक्ष में निकाली प्रभात फेरी
शहीद मैदान में बच्चों ने लगाया दौड़.शनिवार को सभी कार्यक्रमो को दिखाया जाएगा प्रोजेक्टर पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2022 के पांचवे दिन रघुनाथपुर बाजार में दो निजी विद्यालयों (सरस्वती विद्या मंदिर व रॉयल विद्या सदन ) के बच्चों ने शराबबंदी/नशामुक्ति का नारा लगाते हुए मुरारपट्टी स्थित शहीद रामाशंकर पटेल स्मारक से लेकर शहीद मैदान तक प्रभात फेरी निकालकर नशा नही करने को आमजनों के बीच जागरूकता फैलाई गई.
प्रभातफेरी का नेतृत्व थानाध्यक्ष दयानंद ओझा कर रहे थे.प्रभातफेरी के बाद शहीद मैदान में बच्चों के बीच 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ का प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई।
दौड़ में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस सप्ताह दिवस के दरम्यान मनाये गए सभी कार्यक्रमो को शनिवार को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को दिखाए जाने का शिड्यूल बना है।
मौके पर एसआई नवल किशोर सिंह , पीएसआई विनायक राम व सुजीत कुमार ,एएसआई जयप्रकाश सिंह व संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
मातृभाषाओं का संरक्षण और संवर्धन क्यों जरुरी है?
“अंगिका की उपेक्षा” विषय पर भागलपुर में कार्यक्रम आयोजित हुई।
राष्ट्रवाद की भावना क्यों होनी चाहिए?
Raghunathpur : निखतिकलां में आयोजित स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 मार्च से
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में देर शाम तक 43 शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र