Raghunathpur:अनलॉक-3 के पहले दिन 86 लोगो की जांच में एक कोविड का मरीज मिला
दो सेंटरो पर 360 लोगो को लगाया गया टीका
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में अनलॉक-3 के पहले दिन यानी बुधवार को 86 लोगो की एंटीजन विधि से हुई कोविड जांच में एक कोविड संक्रमित मरीज मिला हैं।
जबकि प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेन्टर हाईस्कूल राजपुर व उपस्वास्थ्य केंद्र टारी केंद्र पर 18+ के 260 और 45+ के 100 कुल 360 लोगो को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु टीका लगाया गया।
अफवाहों से बचे.अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!