Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
दो साल बाद जलाभिषेक करते ही भक्तों के खिल उठे चेहरे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सावन 2022 की पहली सोमवारी पर रघुनाथपुर प्रखंड के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.सावन के पांचवे दिन और पहली सोमवारी को चारों ओर बोल बम का नारा हैं बाबा एक सहारा हैं के गुंजो से माहौल भक्तिमय रहा।
कोरोना काल मे बंदिशों से मिली छूट यानी दो साल बाद भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते ही भक्तों के चेहरे खिल उठे.सभी मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई.अधिकांशतः महिलाएं सोमवारी व्रत रखी हुई थी।
पंडित उमादत्त पाण्डेय सावन सोमवारी की महत्व को बताते हुए कहते हैं कि इस दिन चंद्र दोष को ठीक किया जा सकता है। चंद्र ग्रह हमारे मन और माता का प्रतीक है अत: इसके उपाय से शांति, सेहत और समृद्धि की प्राप्त होती है। सोमवार की प्रकृति सम है। सोमवार का दिन शिवजी और चंद्रदेव का दिन है।
यह भी पढ़े
चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.
राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव में नहीं होता EVMs का इस्तेमाल,क्यों?
जिले के स्थापना के पचास वर्ष पर श्रीराम कथा के आयोजन हेतु समिति का हुआ गठन
‘पॉजिटिव’ होने के लिए ‘पॉजिटिव लाइफ’ जीना जरूरी: प्रो. द्विवेदी
मंकीपाक्स को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुरक्षा जांच की गई सुनिश्ति.