Raghunathpur:प्रचार के आखिरी दिन रीता देवी के समर्थन में आयोजित रैली में उमड़ा जनसैलाब, देखे वीडियो
जनता के समर्थन को देख विरोधियों के उड़ गए है होश, बदलाव,विकास,विश्वास व मान सम्मान के लिए इसबार जनता करेगी वोट:घुरा यादव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
24 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. प्रखंड मुख्यालय के पंचायत रघुनाथपुर में करीब आधा दर्जन मुखिया प्रत्याशियों ने अपना शक्ति परीक्षण रैली के
माध्यम से कराया. लेकिन जब पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव उर्फ घुरा यादव की पुत्रवधू रीता देवी के समर्थन में जनसैलाब सड़क पर उमड़ा तो देखने वाले दंग रह गए. ईवीएम में पांचवे नम्बर पर पुल छाप चुनाव चिन्ह पर वटन दबाने का जनता से अपील कर रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव उर्फ घुरा यादव ने कहा कि इस बार शिक्षित मुखिया प्रत्याशी रीता देवी को जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है, जिसकों देख कर विरोधियों के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि चुनाव में पंचायत की देवतुल्य जनता जनार्दन बदलाव, विकास, विश्वास, मान व सम्मान के खातिर रीता देवी को अपना बहुमूल्य वोट दे कर उन्हें विजयी बनाएंगे।
यह भी पढ़े
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.
निरपेक्षता के भाव को दूर करने के लिए एक देश एक कानून आज वक्त की जरूरत.
..जब संसद भवन के संविधान सभा कक्ष में नहीं बन सकी थी आम राय.