Raghunathpur: चेहल्लुम के मौके पर अकीदतमंदो ने आग के अंगारों पर चलकर मनाया मातम
चेहल्लुम की रात मरकजी इमामबारगाह में आग पर हुआ मातम
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत खुंझवा गांव में मंगलवार की रात (शबे मंगल) को कर्बला के शहीदों एवं इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के घर वालों पर किए गए ज़ुल्म को याद कर अकीदतमंदों ने आग के अंगारों पर चलकर मातम किया। आग के शोलों की तपिश मातमदारों को फूलों पर चलने जैसी लग रही थी।
हर साल की तरह इस साल भी चेहल्लुम की रात को मरकज़ी इमामबारगाह (सरकारी इमामबारगाह) में आग पर मातम हुआ। मातम से पहले मजलिस हुई। जिसको आली जनाब मौलाना सैयद मोहम्मद अस्करी साहब ने खिताब किया। कर्बला के मैदान में इंसानियत के खिलाफ यजीद द्वारा किए गए ज़ुल्म को याद कर आग पर मातम व जंजीर मातम किया जाता है।
यहां पर बूढ़े, जवान व बच्चे सभी आग व जंजीरों से मातम करते हैं। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने आग पर मातम किया। जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
वाराणसी में करोड़ो का गांजा हुआ बरामद, 4 महिला समेत 9 तस्कर गिरफ्तार