Raghunathpur: विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों के शौर्य को किया गया याद
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के मन को मन से भर देती है। इस दिन को हम लोग विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसी दिन भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे। 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य को सलाम करने का दिन है। आज विजय दिवस के अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला सचिव अजीत उपाध्याय ने बताया की 16 दिसंबर 1971 के भारत-पाक युद्ध ने भारत की सैन्य शक्ति और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के तालमेल ने विश्व पटल पर भारत को अलग पहचान दी और भारत को मजबूत किया।
उन्होंने 1971 के युद्ध में अपना सर्वस्व अर्पण कर देश का गौरव बढ़ाने वाले भारतीय सेना के वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन किया। उपाध्याय ने बताया कि आज देश के जवानों के बलिदान, त्याग, परिश्रम के साथ ही उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा जी के नेतृत्व के बदौलत ही ये कार्य हो पाया। गर्व है हमे इंदिरा जी व उनके नेतृत्व के उपर। देश इसको सदियों तक भुला नही सकता।
यह भी पढ़े
पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के डीएम पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया
कोविड टीकाकरण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कोविड ए,एन, एम,एवं वेरिफायर को बीडीओ ने किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में मशरक की स्वाति को मिला तृतीय स्थान, छात्रों में खुशी