रघुनाथपुर : लापता युवक के मामले में एक आरोपित की हुई गिरफ्तारी.परिजनों ने पुलिस से की थी अपहरण की शिकायत
मामले की जांच में सहयोग करने के लिए एक मात्र आरोपित ने थाने में किया समर्पण, पूछताछ में जुटी पुलिस
आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम करने के बाद पुलिस हुई सक्रिय,आरोपित ने दी गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी दल सिंगार यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव पिछले दिनों 5 नवंबर की शाम से लापता है जिसकी खोजबीन युद्धस्तर पर चल रही थी.सुधीर के नहीं मिलने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए गांव के ही एक युवक को आरोपित करते हुए पुलिस केस कर दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही थी.नाटकीय अंदाज में आरोपित अनूप यादव ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
एकमात्र आरोपित अनूप यादव ने अपहरण के मामले में पुलिस जांच को भरपूर सहयोग करने के उद्देश्य से थाने में समर्पण किया है.पुलिस आगे की कारवाई और जांच जारी रखी है।
छठ पर्व की सुबह अपहृत युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आंदर – रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को फुलवरिया मोड के समीप करीब तीन घंटे तक जाम रखा.तब थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी जाम स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को अपहृत की अविलंब बरामदगी,आरोपित के गिरफ्तारी की पुष्टि एवं समझाने बुझाने पर यातायात बहाल हुआ।
बताते चले कि अपहृत सुधीर गांव में ही ट्रैक्टर चालक है ।सुधीर के अपहरण के तीन दिन बीत जाने के बाद परिजनों खासकर मां शिवकुमारी देवी का रो रोकर बुरा हाल था।
- यह भी पढ़े……….
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा कायम रहेगा – सुप्रीम कोर्ट
- लोक आस्था का महापर्व उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हुआ संपन्न।
- जन-जन की भावना का प्रतीक है छठ का अनुष्ठान।