रघुनाथपुर : पत्रकार के घर पर हमला करने गए चार युवकों में से एक पकड़ाया,तीन भागने में रहे सफल

रघुनाथपुर : पत्रकार के घर पर हमला करने गए चार युवकों में से एक पकड़ाया,तीन भागने में रहे सफल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पीड़ित पत्रकार ने तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ पुलिस को दी लिखित शिकायत

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भांटी गांव निवासी व कृषि विभाग के कर्मी सह पत्रकार नवीन कुमार पांडेय,पिता रमाकांत पांडेय के घर दो मोटरसाइकिलों से सवार चार हथियार बंद युवकों ने रविवार की सुबह पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पत्रकार ने स्थानीय थाना में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि सुबह के लगभग 9 बजे मेरे घर पर दो मोटरसाइकिलों पर चार सवार हथियारों से लैस होकर पहुंचे तथा मुख्य गेट पर लात मारते हुए तोड़ने तथा घर में घुसने का प्रयास करने लगे। आवाज सुन जब मैं बाहर निकला तो बंदूक तानकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने की धमकी दी।

हो-हल्ला सुन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते वहां से तीन अपराधकर्मी फरार हो गए थे जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पीड़ित नवीन कुमार पांडे के द्वारा नरहन निवासी सौरव कुमार सिंह, बेलवार गांव निवासी मिथिलेश, हरनाथपुर गांव निवासी शूरवीर पाठक और चौथे की पहचान नहीं हो पाई।

नवीन पाण्डेय ने बताया कि पूर्व के दिनों में भी ये लोग आकर लूटपाट की कोशिश कर चुके हैं। नवीन पांडे का कहना है कि मेरे बड़े भाई के साथ इन सभी का कोई मुकदमा चल रहा है जबकि मेरे बड़े भाई के साथ वर्षों से मेरा पारिवारिक संबंध नहीं है इसके बावजूद भी इनके द्वारा मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की धमकी दी जाती रही है.खबर लिखे जाने तक पकड़ाए युवक को पुलिस ने पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

 

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,कोई खेला नहीं होगा,क्यों?

17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र समाप्त!

गोस्वामी समाज के उत्थान हेतु चिंतन शिविर का आयोजन 

रघुनाथपुर : 5 किलोमीटर पीछा कर चोरी की बाईक संग एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!