Raghunathpur:मंगलवार को हुई 96 लोगो की जांच में एक मात्र मिला कोरोना का मरीज.संख्या पहुची 686
जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या में अचानक से आई गिरावट से सन्देह,कही आंकड़ा छुपाने में तो नही जुटी है सरकार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में कोरोना का आतंक धीरे धीरे थमता नजर आ रहा है जांच रिपोर्ट के अनुसार.रेफरल अस्पताल मे बुधवार को हुई 96 लोगो की कोरोना जांच में मात्र एक 62 वर्षीय वृद्ध मे Covid -19 का संक्रमण पाया गया है.14 अप्रैल से लेकर इन छतीस दिनों में कुल संख्या छह सौ के पार 686 पहुच गई हैं।एकमात्र मिला मरीज बडुआ निवासी बताया जा रहा हैं।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में अचानक से आई भारी गिरावट सन्देह के घेरे में है.जिले के सभी प्रखंडो की जांच रिपोर्ट पर नजर डाले तो जांच सौ के आस पास दिखाया जा रहा है और संक्रमित मरीजो की संख्या दहाई के नीचे ही. ऐसा कर सरकार कही संक्रमित मरीजो का आंकड़ा तो नही छुपा रही है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
डॉ प्रभात कुमार जैसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी ही पैदा होते हैं : केदारनाथ पांडेय
चक्रवात क्या जलवायु परिवर्तन का संकेत है?
क्या सरसों का तेल महंगा होने में जमाखोरों का खेल तो नहीँ?
तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे?