Raghunathpur:103 लोगो की कोरोना जांच में मिला महज एक मरीज.कुल संख्या 716.
लगातार तीन दिनों से नरहन में मिल रहे हैं कोरोना के मरीज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रेफ़रल अस्पताल में मंगलवार को हुए 103 लोगो की कोरोना जांच में महज एक 52 वर्षीय महिला मरीज मिली है।अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने महिला मरीज को दवा देते हुए होम आईशूलेशन में रहने का सुझाव दिए हैं।
आज मंगलवार को मिली एक महिला मरीज के साथ ही विगत तीन दिनों से नरहन गांव में कोरोना के मरीज मिलने से गांव वालो की चिंता बढ़ गई हैं।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन उन्चास दिनों में संख्या बढ़कर 716 हो गई है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
ये भी पढ़े….
- रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
- सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.
- परिजनों और गांव वालों ने किया किनारा, पत्नी ने PPE किट पहन दी मुखाग्नि.
- तालाब में नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, चचेरी बहन की शादी में दिल्ली से आईं थी बिहार.