Raghunathpur: 11 से 16 जुलाई तक प्रखंड के सभी पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में तिथिवार खरीफ चौपाल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में 11 जुलाई से 16 जुलाई के बीच पंचायत के लिए निर्धारित तिथि को चौपाल कार्यक्रम का क्रियान्वयन होना है।
जिसमें 11 जुलाई को कुशहरा व चकरी पंचायत में, 12 जुलाई को गोपीपतियांव, खुझवा व करसर पंचायत में, 13 जुलाई को फुलवरिया, संठी व राजपुर पंचायत में, 14 जुलाई को रघुनाथपुर, नरहन व बडुआ पंचायत में, 15 जुलाई को निखती, पंजवार व दिघवलिया पंचायत में तथा 16 जुलाई को टारी व गभीरार पंचायत में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित होगा।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनाथपुर के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए भाग लेने का अनुरोध किया गया है तथा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार व कार्यक्रम में महिलाओं/किसानों की भागीदारी के लिए सभी कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार को जिम्मेवारी दी गई है।
यह भी पढ़े
आपसी भाईचारे के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज
सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके