Raghunathpur: कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न
देर रात तक पैक्स अध्यक्ष व 9 सदस्यों के भाग्य का होगा फैसला
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र पंचायत बडुआ में पैक्स उपचुनाव प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। श्री कुमार ने बताया कि पैक्स उपचुनाव में 30 कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस चुनाव के कुल 5 बूथ बनाए गए थे सभी बूथों पर सुरक्षा व शांति के लिए मजिस्ट्रेट कृष्णानंद, पु स अनि जय प्रकाश सिंह के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बडुआ पैक्स अंतर्गत कुल 2160 मतदाताओं में 1222 मतदाताओं ने पैक्स अध्यक्ष व नौ सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया।
इस उपचुनाव मे लगभग 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। श्री कुमार ने बताया कि चुनाव समाप्ति के बाद मतपेटीका को प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में जमा कराया जायेगा। जिसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी व देर रात तक अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा। मतगणना के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करना हुआ आसान,कैसे?
प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से कैसे मिलेगा निजात?
अब एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे छात्र–यूजीसी चेयरमैन.
जेएनयू में पूजा के विरोध से बिगड़ा माहौल–विवि प्रशासन.
सिसवन की खबरें ः अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में तीन लोग घायल