Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
दशहरा व पंचायत चुनाव एक साथ होने से बरतनी होंगी सावधानियां डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्य और पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, निवर्तमान मुखियागण ने भाग लिया।
अंचल अधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा एक साथ पड़ने के कारण सभी को सावधानी बरतनी जरूरी है। ऐसी कोई गतिविधि जिससे कोई व्यक्ति विशेष, संप्रदाय विशेष आदि प्रभावित हो इसका ध्यान रखना है साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसका भी ध्यान रखना है। अन्यथा दोषियों को प्रशासन किसी भी परिस्थिति में बख्शने वाला नहीं है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि पूजा और चुनाव को देखते हुए प्रशासन हर स्तर से इस बात पर विशेष नजर बनाए हुए हैं कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। तो वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि पूजा समितियां पंडाल में या विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि इसकी सूची तैयार की जा रही है और सभी को थाना के माध्यम से नोटिस किया जाएगा। यदि कोई उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसको बख्सा नहीं जाएगा उनके उपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर राजेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, योगेंद्र भगत, शर्मा बैठा, देवेंद्र नोनिया, रविशंकर सिंह, विमलेश प्रसाद, मुरलीधर मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह, पप्पू सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur में बच्चों से भरा स्कूल बस पलटा‚ नौनिहालों को आई चोंटे
Raghunathpur: मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ ने की बैठक
केंद्रीय विद्यालयों में बनना चाहते हैं शिक्षक, तो जल्द करें आवेदन.
द्वीप पर हमला किया तो होंगे भयावह परिणाम.
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शरदीय नवरात्र पर जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश