Raghunathpur: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन का मतदान
स्नातक निर्वाचन के लिए 64.84% तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 85.24% हुआ मतदान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को सारण शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी प्रकोष्ठ में बने मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया।
इस मतदान की प्रक्रिया में स्नातक निर्वाचन के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 876 में 128 महिला तथा 440 पुरुष मतदाताओं के अपने मतों के प्रयोग के साथ 64.84% मतदान हुआ। जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 85.24% मतदान हुआ। वही दूसरी तरफ शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 122 थी जिसमे 104 मतदाताओं के अपने मताधिकार के प्रयोग के साथ 85.24% मतदान हुआ।
मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान समाप्ति तक मतदान शांतिपूर्ण माहौल में पूर्ण हुआ। स्नातक निर्वाचन में पूर्व और वर्तमान के पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों में एकमात्र मतदाता फुलवरिया पंचायत की पूर्व मुखिया मीना देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह भी पढ़े
अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक? लेकिन इस वजह से मौका चूक गये ‘भोला’ एक्टर
पानापुर की खबरें : विधानपार्षद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न