Raghunathpur:युवा नेता प्रीतम चौहान के जेल से छूटने पर लोगो ने जताई खुशी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार पंचायत निवासी प्रीतम चौहान के जेल से छूटने पर लोगो ने खुशी जताई है.अपने गांव,समाज व चाहने वालो के बीच पाकर प्रीतम ने भी खुशियों का इजहार किया है.बताते चले कि किसी मामले को लेकर प्रीतम चौहान अपने तीन अन्य साथियों के साथ 6 मार्च को पुलिस के साथ उलझ गए थे जिसकारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.11 मार्च को जमानत पर छूट कर घर आने की खबर सुनकर चाहने/जानने वालों में खुशियों की लहर दौड़ गई।संक्षिप्त वार्तालाप के दरम्यान श्री चौहान ने बताया कि जनता की आवश्यकता, हक,सुख व दुख के लिए हमेशा संघर्ष करने को तैयार हूं।हमारी बढ़ती लोकप्रियता से स्थानीय जनप्रतिनिधि घबड़ा गए है और इन्ही गंवई नेताओ के इशारे पर रघुनाथपुर प्रशासन पर काम करने का आरोप लगाया ।
मालूम हो कि प्रीतम चौहान त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में गभीरार पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने वालो में प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
यह भी पढ़े
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार के सारण में बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली