Raghunathpur:फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी,बिमलेश प्रसाद,बीडीसी रम्भा देवी,पूर्व मुखिया की भवह बबिता देवी व पूनम देवी सहित 287 लोगों ने किया नामांकन
प्रमुख बिनोद कुमार सिंह को कड़ी टक्कर देने के लिए शराब माफिया अंकुर यादव ने पत्नी बेबी देवी को उतारा मैदान में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
पंचायती चुनाव के आठवे चरण के लिए हो रहे नामांकन के आज पांचवे दिन मंगलवार को रघुनाथपुर फुलवरिया पंचायत से मुखिया पद हेतु मुखिया डॉ• मीना कुमारी,राजपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु मुखिया बिमलेश प्रसाद,रघुनाथपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु पूर्व मुखिया रविप्रकाश तिवारी उर्फ अंगद तिवारी की पत्नी अनु देवी,रीता देवी व पूनम देवी एवं बीडीसी पद हेतु बीडीसी रम्भा देवी व सोना देवी,खुंझवा मुखिया कविता देवी,बडुआ पंचायत से मुखिया पद हेतु पूर्व मुखिया आसकरण सिंह उर्फ राजू सिंह की भवह बबिता देवी,नरहन पंचायत से मुखिया पद हेतु पूर्व मुखिया रामनिवास सिंह उर्फ विधायक सहित कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है इस कारण विभिन्न पदों पर कुल 287 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है।जिसमे मुखिया पद के लिए 28,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 27,सरपंच पद के लिए 26 व वार्ड सदस्य पद के लिए 206 के नॉमिनेशन कराए जाने की खबर हैं।खबर लिखे जाने तक पंच पद के लिए नामांकन फॉर्म जमा हो रहा था।कल बुधवार नामांकन का आखिरी दिन हैं।
सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है कडसर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर.हरनाथपुर गांव निवासी प्रखण्ड प्रमुख बिनोद कुमार सिंह को कड़ी टक्कर व पटखनी देने के लिए हरनाथपुर गांव निवासी शराब माफिया अंकुर यादव ने अपनी पत्नी बेबी देवी को बतौर उम्मीदवार आज मंगलवार को सैकड़ो चार पहिया
वाहनों,सैकड़ो मोटरसाइकिल हजारों समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुचकर नॉमिनेशन कराया.भारी जनसैलाब को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त
सीट पर लड़ाई टक्कर की रहेगी।हालांकि नॉमिनेशन में उमड़ी भीड़ को वोट में कितना तब्दील कर पाते हैं सभी प्रत्याशी ये तो वोटो की गिनती के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़े
विरले शख्सियत थे गणेश शंकर विद्यार्थी.
भोजन बनाने का शौक है तो यह क्षेत्र कर रहा आपका इंतजार.
क्या आनलाइन शिक्षा का नकारात्मक असर हो रहा है?
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती दबाव,कैसा रहेगा मौसम?
घुसपैठ करके आए विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा-असम सरकार.
सुरवाला पंचायत से ज्ञांती देवी तथा सहलौर पंचायत से संजय कुमार सिंह मुखिया पद पर हुए विजयी